खुटहन, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में, डा0 बृजेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व शुभम तोदी, क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्वेक्षण में थानाध्यक्ष खुटहन मय हमराह व थानाध्यक्ष खेतासराय मय हमराह द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान अन्तर्जनपदीय शातिर चोर मो0 नाजिम पुत्र जान मोहम्मद निवासी लमहन थाना महराजगंज जनपद जौनपुर को पटैला रसूलपुर मोड के पास पुलिस मुठ़भेड़ में गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमन्चा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस व एक मोटर साइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुध्द थाना खुटहन पर मु0अ0सं0- 294/2023 धारा-307/34 भादवि व धारा-3/25 आर्म्स एक्ट का पंजीकृत करअग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।