महराजगंज (जौनपुर ) । ग्रामीण क्षेत्रों में बीएसएनएल का नेटवर्क पूरी तरह से ध्वस्त हैं। महराजगंज के आस-पास के क्षेत्रों में लाइट रहने पर नेटवर्क रहता है। लाइट कटते ही नेटवर्क चला जाता है। जिससे शासकीय कार्यालयों में जहां कामकाज प्रभावित होता है । वहीं उपभोक्ता भी हलकान हैं।
महराजगंज - सुजानगंज मुख्य मार्ग पर महराजगंज पुराना थाना स्थित टेलीफोन एक्सचेंज महराजगंज सबसे बडा़ माना जाता है।यही हाल गद्दोपुर बीएसएनएल टावर की है जो राम भरोसे चल रहा है। नेटवर्क समस्या होने का मुख्य कारण एक्सचेंज में जनरेटर का न चलना बताया जाता है। मोबाइल उपभोक्ताओं द्वारा नंबर लगाने पर बार बार नेटवर्क गायब हो जा रहा है तो बार बार फोन मिलने के बाद भी एक दूसरे से बात नही हो पा रही है।
राजाबाजार की बीएसएनएल एक्सचेंज टावर गांधीनगर बाजार में लावारिश पडा़ हमेशा ताला लटकता रहता है !उपभोक्ता सुनील कुमार सतीश पाण्डेय एचएल यादव अखिलेश यादव सुशील श्रीवास्तव गोकुलनाथ केशरी प्रसाद आदि ने बताया कि बीएसएनएल नेटवर्क न होने के कारण उन्हे एयरटेल वोडा जीओ आदि अन्य दूसरी प्राइवेट कम्पनी के टावरो का सहारा लेना पडा़ ।
सबसे अधिक परेशानी स्वस्थ्य विभाग मे तैनात आशा बहुओ की होती है रात दिन गांव से लेकर जिला अस्पताल तक गर्भवती महिला व उनकी डिलवरी लेकर निरंतर सेवा करने वाली आशा बहुओ को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीएसएनएल की सिम दी गयी थी !जो केल बिजली रहने पर ही उसमें नेटवर्क रहता है। क्षेत्र की आशा संध अध्यक्ष एमएम पटेल और विद्यावती कलावती आशायादव सिन्धु सिह मालती रेखा किरन का कहना है कि बीएसएनएल का नेटवर्क न रहने से विशेष परेशानी उठानी पडती है । इस सम्बंध में बिभाग के एक्सीएन का कहना है कि व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now