सड़क पर बह रहे गंदा पानी के खिलाफ दुकानदारो ने किया प्रदर्शन
अभिषेक यादव (जौनपुर )
स्थानीय राजाबाजार की नाली जगह चोक होने के कारण उसका बदबूदार गंदा पानी सड़क पर बहने से जहां लोगो के आने जाने की घोर परेशानी हो रही है वही दुकानदारो का जीना नारकीय हो गया है जिसके विरोध में स्थानीय सैकडो दुकानदार व ग्रामीणो ने मंगलवार दोपहर स्टेट बैक राजाबाजार के सामने सड़क पर खडे होकर प्रदर्शन करते हुए ब्लाकीय प्रशासन व्यवस्था व सफाई कर्मी के खिलाफ नारे लगाते हुए नाली की साफ सफाई व गन्दे पानी की जल निकासी की व्यवस्था कराये जाने की मांग की है ! स्थानीय दुकानदारो का कहना है कि नाली की साफ सफाई न कराये जाने के कारण राजाबाजार की नालियां जगह जगह चोक हो गयी है ! जिसका गंदा पानी दुकानो तक पहुच रहा है बजबजाती नाली के कारण यहा रहने वाले लोगो में विभिन्न प्रकार के रोग फैल रहे है !पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य खुर्शीद का कहना है कि नाली का गंदा मलवा व बदबूदार पानी सड़को से होता मस्जिद तक पहुच रहा है !प्रदर्शन कर रहे लोगो ने बताया कि राजाबाजार सराय परशुराम ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है जहां कागज पर सफाई कर्मी की तैनाती है परन्तु कभी दिखाई ही नही देता !
इस सम्बंध में सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी ज्योति सिंह का कहना है बस्ती मं गंदगी अधिक होने के कारण वहां आये दिन नाली चोक समस्या आती रहती है जिसका समाधान शीघ्र कराया जायेगा !प्रदर्शन में पूर्व बीडीसी खुर्शीद गफ्फार राइन आरिफ अली कमरूददीन जलील अहमद खलील इम्तियाज सलीम सम्मी बबलू इसरार आदि कई दुकानदार मौजूद रहे।