search_avp

पसंद की खबरें प्राप्त करने के लिए यहां टाइप करें !

Jaunpur News : पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ में 01 अन्तर जनपदीय शातिर लुटेरा गिरफ्तार, पैर मे लगी गोली


जौनपुर । जिले में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चल रहे अभियान के क्रम मे थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर जौनपुर, राजाराम द्विवेदी द्वारा दिनांक-11.10.2023 को थाना स्थानीय की पुलिस टीम के साथ पुलिस चौकी सतहरिया के पास रात्रिगस्त तलाश वाछित अभियुक्त चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन मे मामूर होकर मौजूद रहे की वही पर प्रभारी निरीक्षक थाना बदलापुर मय हमराह  व थानाध्यक्ष मछली शहर मय हमराह सरकारी वाहन से आ गये सभी लोग आपस मे अपराधियो तथा अपराध के रोकथाम के सम्बन्ध मे बात कर रहे थे।  तभी एक मुखबिर खास ने सूचना दिया कि दो मोटरसाइकिलो से पाँच बदमाश अपराध करने  के उद्देश्य से फतनपुर बाजार से सूरजापुर बाजार होकर मधुपुर के रास्ते होते हुए बीकासराय जाने वाले मार्ग से होकर पवारा होते हुए मछली शहर की तरफ जाने वाले है। इस सूचना पर सभी पुलिस बल अवगत होकर तत्काल प्रस्थान कर बहद ग्राम मधुपुर से होकर बीकासराय जाने वाले मार्ग के पास पहुच कर अपने अपने वाहनो व खुद को उचित आड़ लेकर आने वाले वाहन व व्यक्तियो का इंतजार करने लगे कि थोड़ी देर बाद मधुपुर की ओर से दो मोटरसाइकिल आती दिखाई दी जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो दोनो मोटरसाइकिलो पर बैठे हुए व्यक्तियो द्वारा पुलिस बल के ऊपर जाने के मारने के उद्देश्य से लक्ष्य करके फायर किया जाने लगा उनके द्वारा चलाई गयी एक गोली थानाध्यक्ष मछलीशहर के पहने हुए बुलेटप्रूफ  जैकेट पर बाए सीने पर लगी तथा एक गोली थानाध्यक्ष मुगराबादशापुर के दाहिने कान के लौ के पास से सनसनाती हुई निकली पुलिस बल द्वारा बदमाशो को रोकने हेतु ललकारा गया तो दोनो मोटरसाकिलो पर पीछे बैठे व्यक्तियो द्वारा पुनः फायर किया गया और मोटरसाइकिल सवार भागने लगे कि पीछे चल रही मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गयी। गिरी हुई मोटरसाइकिल का चालक असलहा निकाल कर पुलिस बल के ऊपर के लक्ष्य करके फायर करने लगा जिसकी चलाई गयी एक गोली प्रभारी निरीक्षक बदलापुर के पहने हुए बुलेटप्रूफ जैकेट के अगले हिस्से मे पेट के करीब लगी इस बात का पूर्ण विश्वास होने  पर कि बदमाश फायर करके जाने से मार डालेगा पुलिस बल के जान बचाने हेतु अन्य उपाय न देख चेतावनी देते हुए पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ अपनी-अपनी सर्विश पिस्टल से बदमाश की तरफ एक- एक राउंड फायर किया गय़ा जब बदमाश की तरफ से फायर आना बन्द हुआ तो हिकमत अमली अख्तियार करते हुए टार्च की रोशनी व अन्य संसाधनो से आगे बढ़ने पर एक मोटर साइकिल गिरी पड़ी तथा एक बदमाश गिरा पड़ा कराहता दिखाई दिया जिसके दाहिने हाथ मे एक पिस्टल पड़ी हुई थी बदमाश को वही पकड़ लिया गया।  मो0सा0 के पीछे बैठा व्यक्ति तथा दूसरी मोटरसाइकिल पर बैठे तीनो व्यक्ति अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल हो गये। पकडे गये बदमाश से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम प्रभाकर सिंह उर्फ आशू पुत्र अनिल सिंह नि0 चमरुपुर नन्दवत थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज उम्र 32 वर्ष बताया अभियुक्त के पास से एक पिस्टल .32 बोर दो जिन्दा कारतूस .32 बोर व  चार खोखा कारतूस .32 बोर, लूट का 6000 रु0 नगद , एक मोबाइल तथा एक पल्सर मोटरसाइकिल बिना नम्बर बरामद हुआ। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध मे ज्ञात किये जाने पर उसके विरुद्ध दर्जनो हत्या के प्रयास , चोरी ,लूट व अन्य मुकदमे पंजीकृत होना पाया गया। अभियुक्त प्रभाकर सिंह उर्फ आशू के जीवनरक्षार्थ दृष्टिगत तत्काल इलाज हेतु पुलिस बल के साथ पीएचसी मुंगराबादशाहपुर जौनपुर भेजा गया जहा डाक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय जौनपुर रेफर कर दिया गया जहाँ  पुलिस अभिरक्षा मे ईलाज चल रहा है। अभियुक्त को दिनांक-11.10.2023 को समय करीब 23.50 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा मौके पर फील्ड यूनिट जौनपुर द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर साक्ष्य संकलन सामाग्री एकत्रित किया गया। फर्द के आधार पर मु0अ0सं0 309/23 धारा 307/411 /419 /420 भा0द0वि व मु0अ0स0 310/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुंगराबादशाहपुर  जौनपुर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। 


गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- 


1.थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर।

2.उ0नि0 पन्नेलाल यादव थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।

3 .का 0अजय कुमार राव, का0 जाकिर हुसैन थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।

3.उ0नि0 यजुवेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष थाना  मछली शहर जौनपुर 

6का0 हरखनाथ यादव,.का0 योगेन्द्र कुमार गुप्ता थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर। 

7प्र0नि अवनीश कुमार राय थाना बदलापुर जौनपुर 

8. अ0 नि0 अरविन्द कुमार चौहान, हे0का0 प्रवीण सिंह, हे0का0 विश्रेश चन्द्र द्विवेदी, का0 शशी चौहान थाना बदलापुर जनपद जौनपुर। UP Police

सम्बंधित खबरें  👇