Type Here to Get Search Results !

जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रधान के कार्यों की हुई जांच


जौनपुर । महराजगंज ब्लॉक के अंतर्गत हिलाली ग्राम सभा में प्रधान के उपर गबन का आरोप लगा था। जिसमें जिलाधिकारी के द्वारा जांच का आदेश दे दिया गया था जिसमे टीम गठित हुई टीम द्वारा तीन दिन तक हीलाली ग्राम सभा में पहुंच कर ग्राम सभा में हुए कार्यों की फाइल बड़े गहनता के साथ चेक किया।जिसमे गठित टीम के अधिकारियों को कुछ विशेष खामियां नहीं मिली।

फिर टीम के द्वारा ग्राम सभा में खुली बैठक की गई जिसमे जनता का मत लिया गया की प्रधान का रवैया विकाश के प्रति कैसा है।जिसका वीडियो चला जिसमे ग्राम सभा के लगभग सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हो कर ग्राम प्रधान की कार्य की सराहना किए जांच में पहुंचे अधिकारी,कर्मचारी में ग्राम विकाश अधिकारी सत्येंद्र यादव,कॉर्डिनेटर सूर्यपाल गौतम,बी.आर. पी. राकेश यादव, धीरज सिंह,विजय कुमार मौर्य,सोशल आडिट टीम शुशील कुमार सिंह,संजय कुमार यादव,स्वामी नाथ सरोज, बबना देवी,ग्राम सभा के सभी महिला पुरुष के साथ -साथ मनरेगा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +