महराजगंज (जौनपुर)। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने जिले में कई थानाध्यक्षों का फेर बदल कर दिया थाना महराजगंज में तैनात थानाध्यक्ष दीनानाथ पांडे को शिकायत प्रकोष्ठ जौनपुर में तैनाती मिली वही सिकरारा थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह को महराजगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया दिव्या प्रकाश सिंह बहुत ही कुशल थानाध्यक्ष हैं। जहां भी रहे हैं अपराधी वहां थर-थर कांपते रहे हैं। यह अपने काम से जाने जाते हैं। और जिले में सभी थानाध्यक्षों को इस प्रकार तैनाती मिली है राजाराम द्विवेदी को मुंगराबादशाहपुर से सिकरारा,त्रिवेणी सिंह को सिविल लाइंस से मुंगराबादशाहपुर,संतोष पाठक को लाईन बाजार से बदलापुर,जबकि बदलापुर में लगातार चल रही गोलीकांड के कारण अवनीश कुमार राय को थानाध्यक्ष बदलापुर से हटाकर पुलिस लाइन कर दिया गया है।
Jaunpur : नए थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने महराजगंज का कार्यभार संभाला
Get the latest breaking news on Avpnews24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.
Wednesday, October 18, 2023