जौनपुर । जनपद अन्तर्गत सिविल लाइन्स अम्बेडकर तिराहा के निकट स्थित शकुन्तला सेंट्रल एकेडमी में विद्यालय के संस्थापक स्व० प० रामानन्द शुक्ला की दसवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि सीओ एस. पी. उपाध्याय ने संस्थापक की चित्र पर पुष्प एवं श्रद्धासुमन अर्पित किये। आपके व्यक्तित्व एंव कार्यो की सराहना की। सीओ द्वारा इस अवसर पर कम्बल वितरण एवं पिछले सत्र(2022-23) में अपने अपने कक्षाओ में प्रथम स्थान पाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार दिया एवं विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया और संस्थापक की स्मृति में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |
इस अवसर पर प्रबंध समिति के प्रबंधक श्रीमती शकुन्तला शुक्ला, कोषाअध्यक्ष आशीष शुक्ला (एडवोकेट) उच्च न्यायालय, अविनाश शुक्ला, निदेशक अवनीश शुक्ला, सभासद कृष्ण कुमार यादव, सुरेश मिश्र, संजय दुबे, प्रधानाचार्य विजय शंकर दुबे तथा उप प्रधानाचार्या अंजना श्रीवास्तवा, अध्यापक-अध्यापिकाओ एवं छात्र -छात्राओं ने संस्थापक को श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया।
आये हुए सभी अगन्तुओं का आभार एवं धन्यवाद निदेशक अवनीश शुक्ला ने व्यक्त किया |