Type Here to Get Search Results !

जलालपुर जौनपुर : धूमधाम से निकली कलश यात्रा, गूंजा जयकार


रिपोर्ट - जयप्रकाश तिवारी 

जलालपुर , जौनपुर । क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार में 7 दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ हुआ।गाजे-बाजे के बीच निकली कलश यात्रा में भक्ति का माहौल बना रहा।हर तरफ वातावरण में जयकारे की गूंज सुनाई पड़ रही थी।दोपहर में धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई।भक्ति गीतों के बीच आगे-आगे शोभा यात्रा में शामिल लोग अबीर-गुलाल उड़ा रहे थे,तो पीछे कलश लिए महिलाएं आगे बढ़ रही थीं।लोग यज्ञ स्थल से पुरे बाजार में घुमते हुए प्राचीन व ऐतिहासिक शिव मंदिर पहुचे।जहां मंत्रोच्चार के बीच मंदिर के पास स्थित पोखरे के जल से कलश भरा गया। 


फिर यहां से यात्रा वापस यज्ञ स्थल पर पहुंची।जहां पर विधि विधान के साथ कलश स्थापित कराया गया।संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन त्रिलोचन महादेव निवासी फिल्म अभिनेता चन्दन सेठ के पैतृक निवास स्थान पर किया गया है।जिसका शुभारंभ शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ हुआ।गाजे-बाजे के बीच यात्रा में चारों तरफ भक्ति का माहौल छाया रहा।कार्यक्रम की तैयारी सुबह से शुरू हुई।संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर शुक्रवार को कलश यात्रा निकली।इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग कुमार वर्मा,अशर्फी सेठ,फूलपत्ती देवी,ऊषा सेठ,पूनम सोनी,गीता सेठ,रीता सेठ,सत्यम सेठ,पप्पू मिश्रा,राजा गिरि,सचिन सेठ,रमेश सेठ,विनय वर्मा,संगम जायसवाल,शिवचन्द यादव,हीरालाल सेठ,सुदर्शन मिश्रा,रामलाल सेठ,दीपक दुबे,सुबाष सिंह,श्यामलाल सेठ,नीरज सेठ आदि मौजूद रहे।

हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +