search_avp

पसंद की खबरें प्राप्त करने के लिए यहां टाइप करें !

उत्तर प्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा से चलने वाला स्टेशन बनेगा प्रयागराज जंक्शन, पुनर्विकास के लिए मिलें 960 करोड़


प्रयागराज (Prayagraj) , बता दे कि अब प्रयागराज रेलवे स्टेशन अब सौर ऊर्जा से चलने वाला उत्तर प्रदेश का प्रथम स्टेशन बनेगा। अपने खर्च के बराबर बिजली उत्पन्न करने में प्रयागराज जंक्शन पुनर्विकसित सक्षम बनाया जाएगा। 

स्टेशन में सर्कुलेटिंग एरिया पर लगायी जाने वाली स्ट्रीट लाइटें भी सोलर पैनल के जरिए लगाई जाएंगी। प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म की टिन शेड और बिल्डिंग के हर जगह पर सोलर पैनल लगेगा।

बता दे कि मंडल में 30 लाख यूनिट उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। जिससे करीब डेढ़ करोड़ रुपये के राजस्व की बचत होगी। आधुनिक सोलर पैनल से प्लेटफॉर्म का टिन शेड पूरी तरह सेट होगा, जो प्लेटफॉर्म पर खर्च होने वाली बिजली से अधिक बिजली बनाएंगे। प्रयागराज जंक्शन को 960 करोड़ रुपये से पुनर्विकसित किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत प्रयागराज जंक्शन को UP का पहला सौर ऊर्जा से चलने वाला स्टेशन बनाया जाएगा।

सम्बंधित खबरें  👇