अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : गौ हत्या एवं पशु क्रुरता में एक अभियुक्त गिरफ्तार


image


मड़ियाहूं । पुलिस अधीक्षक जौनपुर  के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ श्री चोब सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्र.नि. श्री सुधीर कुमार आर्या के नेतृत्व में आज दिनांक 28.07.23 को मु0अ0सं0 111/023 धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवा0अधि0 थाना मड़ियाहूँ जौनपुर में वांछित अभियुक्त मनीष यादव उर्फ मिन्टू पुत्र शिवलाल यादव निवासी कैथा तडिया थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को मुखबिर खास की सूचना पर जलालपुर चौराहे से समय 07.15 बजे गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त उपरोक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । 


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः

1. उ.नि. शिवभंजन प्रसाद, उ.नि. संतराम यादव थाना मडियाहूँ, जौनपुर

2. हे.का.शिवपूजन यादव थाना मड़ियाहूँ जौनपुर


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें 👆

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now