Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS

6/trending/recent

महिला ने फेसबुक पर पीएसी जवान से दोस्ती कर ठगे लाखों रुपये

पीड़ित ने बताया कि फेसबुक चलाते हुए शिवानी कुमारी नाम की लड़की की दोस्ती हुई और बात होने लगी। इसी दौरान लड़की ने एमेजोन में ऑनलाइन व्यापार करने का झांस

image


जकल का शोशल मीडिया पर धोखाधड़ी और झांसा देकर पैसे लूटने का काम जोरो तोरो से चल रहा है ऐसा ही एक मामला आया है। पीड़ित ने बताया कि फेसबुक चलाते हुए शिवानी कुमारी नाम की लड़की की दोस्ती हुई और बात होने लगी। इसी दौरान लड़की ने एमेजोन में ऑनलाइन व्यापार करने का झांसा दिया और लाखों रुपये ठग लिए।

इस पर पीड़ित संजय कुमार ने कोतवाली देहात में रिपोर्ट लिखते वक्त बताया कि वर्तमान समय में 43वीं पीएसी बटालियन में आरक्षी पद पर तैनात है। फेसबुक यूज करते वक्त एक शिवानी कुमारी नाम की लड़की की दोस्ती हुई और बात होने लगी। इसी दौरान लड़की ने एमेजोन में ऑनलाइन व्यापार करने का झांसा दिया। पीड़ित संजय कुमार शिवानी कुमारी नाम की लड़की के झांसे में आ गया। उस लड़की के कहने पर पीड़ित संजय कुमार ने 26 June को तीन बार में 30 हजार से अधिक रूपये और 3 July को 35 हजार से अधिक रूपये व 5 July को 50 हजार से अधिक रूपये खाते में डाल दिए। आरोपी साइबर अपराधी ने मैसेंजर के माध्यम से से नौकरी के जुड़े दस्तावेज, अन्य जरूरी दस्तावेज भी ले लिए है। पीड़ित संजय कुमार से बार-बार रूपये मांगे जा रहे है। पैसे न देने पर दस्तावेजों का दुरुपयोग करने की धमकी मिल रही है। पीड़ित संजय कुमार ने की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Below Post Ad

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now