Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS

6/trending/recent

पिता ने अपने ही बेटे को कर दिया गायब ,पुलिस मामले की छानबीन में जुटी | avpnews24

जौनपुर : सरपतहां थाना क्षेत्र अंतर्गत गाँव सुइथाकला निवासी एक व्यक्ति द्वारा शुक्रवार की रात्रि अपने ही बेटे को गायब कर दिया । आपको बता दे कि सूचना पर

 


जौनपुर : सरपतहां थाना क्षेत्र अंतर्गत गाँव सुइथाकला निवासी एक व्यक्ति द्वारा शुक्रवार की रात्रि अपने ही बेटे को गायब कर दिया । आपको बता दे कि सूचना पर पहुंची पुलिस पिता को अपने हिरासत में लेकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। बता दे कि जानकारी के अनुसार सुइथाकला गांव निवासी नसार अहमद अपने ही बड़े बेटे रेहान (12) को शुक्रवार की भोर कहीं लेकर चला गया। देर रात अकेले घर वापस लौटने पर जब पड़ोस के लोगों ने बेटे के विषय में जानकारी ली, तो वह अपने बेटे को गायब करने की बात लोगों को बतायी।

आपको बता दे कि जब यह सूचना गांव में हीं रहने वाली बहन और बहनोई अजमल को मिली तो वो लोग मौके पर पहुंच कर पूछताछ किए। जिस पर उनसे भी अपने बेटे को गायब करने की बात बताई। इस मामले को संज्ञान लेते हुए डायल 112 की पुलिस टीम उसे थाने ले गयी। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह द्वारा पिता के शराबी होने के कारण बेटे को कहीं छोड़कर आने की संभावना जताई गई है। फिलहाल उन्होंने कहा कि चूंकि मामले में पिता द्वारा हीं बयान दिया गया है, इसलिए मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Below Post Ad

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now