बदलापुर : रामपुर गांव से 2 दिन पूर्व फरार हुए प्रेमी युगल जोड़े का पुलिस ने कोतवाली परिसर में ही करवाई शादी। आपको बता दें कि बदलापुर कोतवाली परिसर में
बदलापुर : रामपुर गांव से 2 दिन पूर्व फरार हुए प्रेमी युगल जोड़े का पुलिस ने कोतवाली परिसर में ही करवाई शादी। आपको बता दें कि बदलापुर कोतवाली परिसर में शनिवार को पुलिस ने एक प्रेमी प्रेमिका की शादी करवा दी जिसको लेकर छेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है बताते चले कि 2 दिन पूर्व जब प्रेमी युगल जोड़े का प्यार परवान चढ़ा तो प्रेमिका अपने गांव के पंचायत भवन पर प्रेमी के साथ पहुंच गए । दोनों एक दूसरे के साथ जीने और मरने की कसमें खा ली वही ग्रामीणों ने जिस का विरोध किया तो दोनों वहां से फरार हो गए । वहीं कोतवाली क्षेत्र के रामपुर निवासी रामकेवल ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर आरोप लगाए कि बक्सा थाना क्षेत्र के बड़ारी गांव निवासी अरविंद गौतम का पुत्र रंजीत उनकी पुत्री निशा से बराबर मिलने गांव आता था और 2 दिन से गायब है। पुलिस ने दोनों को पकड़कर पूछताछ किया तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला फिर कुछ ही देर में दोनों पक्षों के स्वजन थाने पहुंच गए काफी जद्दोजहद के बाद बात नहीं बनी तो पुलिस ने दोनों के स्वजनों की उपस्थिति में थाना परिसर स्थित शिव मंदिर के सामने शादी करवा दी वहीं प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक दूसरे के गले में वरमाला डाल कर शादी रचा लिए। हालांकि लड़के के पिता ने कहा कि हिंदू रीति रिवाज के साथ लड़की की शादी फिर से करा कर लड़की को ले जाएंगे ।वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय ने बताया कि प्रेमी प्रेमिका की आपसी सहमति के बाद यह शादी कराई गई है।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now