अपने मन पसंद की खबरें खोजें

55 वर्षीय अधेड़ को पिकप ने रौंदा, हुई मौत ।


 


जौनपुर : सुइथाकला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गलगला शहीद मार्केट में शुक्रवार को बाजार गए एक अधेड़ को तेज गति से जा रही  रही पिकप ने रौंद दिया। बता दे कि इस घटना के बाद उसे सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र का देनुंआ ग्राम के निवासी 55 वर्षीय अधेड़ रामप्यारे शुक्रवार को किसी काम से नजदीकी बाजार गलगला शहीद गया हुआ था कि उसी दौरान गुजर रही पिकप ने उसे मौके पर रौंद दिया। बता दे की  आनन फानन में जब वहां के लोगो ने सीएचसी ले गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर घटना के बाद पिकप चालक गाड़ी लेकर भग गया। मौके पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया गाड़ी नम्बर के आधार पर मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।




Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertise

    HomeTrendingVideosStoriesProfile