जौनपुर : मछलीशहर क्षेत्र के अमारा गांव निवासी डॉ० नागेन्द्र पटेल के दोनों पुत्रों ने नीट परीक्षा में बाजी मारी। छोटे पुत्र अनूप ने जहां 1695 अंक प्राप्त किया वहीं बड़े पुत्र अंकित ने 645 अंक पाकर पिता का नाम रोशन किया है। सरांवा गांव निवासी प्राथमिक विधालय में शिक्षक भैयालाल यादव की पुत्री नेहा यादव ने 643 अंक, कुरनी गांव निवासी नम्रता यादव पुत्री सोहन लाल ने 650 अंक, घघारिया गांव निवासी हरिओम यादव पुत्र लालमनि यादव ने 620 अंक लेकर क्षेत्र का नाम रोशन किया वहीं सचिन कुमार यादव पुत्र राज बहादुर यादव कुंवरपुर ने 645 नम्बर प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है।
दो सगे भाइयों ने नीट की परीक्षा में मारी बाजी।
Avp News24 is one of the leading Hindi News Portal of Uttar Pradesh. Avp News24 brings you latest news in Hindi.
Thursday, June 15, 2023
जौनपुर : मछलीशहर क्षेत्र के अमारा गांव निवासी डॉ० नागेन्द्र पटेल के दोनों पुत्रों ने नीट परीक्षा में बाजी मारी। छोटे पुत्र अनूप ने जहां 1695 अंक प्राप्त किया वहीं बड़े पुत्र अंकित ने 645 अंक पाकर पिता का नाम रोशन किया है। सरांवा गांव निवासी प्राथमिक विधालय में शिक्षक भैयालाल यादव की पुत्री नेहा यादव ने 643 अंक, कुरनी गांव निवासी नम्रता यादव पुत्री सोहन लाल ने 650 अंक, घघारिया गांव निवासी हरिओम यादव पुत्र लालमनि यादव ने 620 अंक लेकर क्षेत्र का नाम रोशन किया वहीं सचिन कुमार यादव पुत्र राज बहादुर यादव कुंवरपुर ने 645 नम्बर प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है।
Tags :

