Type Here to Get Search Results !

जनपद जौनपुर के सिंगरामऊ के राजा कुंवर विजय सिंह जी "विजय बाबा" का निधन।


जौनपुर : सिंगरामऊ रियासत के राजा कुंवर विजय सिंह ( विजय बाबा ) 67 वर्ष उम्र में बुधवार की देर रात हृदयाघात से निधन हो गया। राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय व अन्य शिक्षक संस्थानों के अध्यक्ष थे।

उनकी धर्मपत्नी कुंवरानी डा. अंजू सिंह महिला
उत्थान के साथ टीवी रोगियों की मदद में लगी हैं। राजा के निधन की सूचना मिलते ही बाजार व आसपास के व्यवसायों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। 

कुंवर विजय सिंह राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय, राजा हरपाल सिंह इंटर कॉलेज व राजा हरपाल सिंह औद्योगिक कॉलेज के प्रबंध समिति के अध्यक्ष थे। उनके परिवार में छोटे भाई कुंवर जय सिंह (जय बाबा) भतीजे मृगेंद्र सिंह (शिव बाबा) व पत्नी रानी अंजू सिंह सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। बीएचयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चंचल सिंह, सती प्रसाद मिश्रा, इंद्र कुमार दुबे, हरि सिंह, इंद्र कुमार बरनवाल, पूर्व प्रमुख ओम प्रकाश सिंह सहित क्षेत्र वासियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि छोटे भ्राता जय बाबा ने दी। इस अवसर पर तमाम गणमान्य उपस्थित रहे। 
हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +