search_avp

पसंद की खबरें प्राप्त करने के लिए यहां टाइप करें !

एक ही गांव के 1000 लोग यूट्यूब के माध्यम से कमाते हैं लाखों रुपए।


छत्तीसगढ़ : रायपुर में स्थित तुलसी गांव को यूट्यूबर्स का गांव कहा जाता हैं, इस गांव में करीब 432 परिवार रहते हैं, इनकी आबादी 3000 से 4000 के बीच हैं, इनमें से 1000 लोग YouTube के माध्यम से पैसा कमा रहे हैं, इस गांव में रहने वाले 5 साल के बच्चे से लेकर 85 साल की दादी तक ये वीडियो youtube video पर पोस्ट करते हैं, इसी गांव में ये कॉमेडी से लेकर फिल्मों तक के वीडियो बनाकर यूट्यबर बन चुके हैं यूट्यूब पर वीडियो डालकर लाखो की इनकम कर रहे है ।

सम्बंधित खबरें  👇