अपने मन पसंद की खबरें खोजें

सरैया गांव में शनिवार रात्रि 10 लाख से अधिक का आभूषण चोरी ।



मड़ियाहूं (जौनपुर ):कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव में शनिवार की रात्रि चोरों ने एक घर पर निशाना बनाते हुए 10 लाख से अधिक का आभूषण चोरी कर गुल हो गए। सुबह होने पर परिजनों को चोरी की जानकारी हुई तो महिलाओ में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी विनोद कुमार पांडेय के घर के सभी सदस्य गर्मी की वजह से छत पर सो रहे थे। उसी का लाभ उठाते हुए शनिवार रात्रि चोर घर के पीछे की तरफ से सेंध काटकर घर में घुस कर उनकी दोनों बहुओं के कमरों में रखे अलमारी को धारदार कुदाल से तोड़कर उसमें रखें 10 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। जिसमें सोने का दो हार, 4 झुमका, 4 अंगूठी, 2 मांगटीका, 2 नथीया, 4 जोड़ी पायल समेत अन्य जेवरात थे। जिनकी कुल क़ीमत पीड़ित ने 10 लाख के लगभग बता रहा है । घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी रही। इस संबंध में थाने के एसआई से पूछा गया तो चोरी को ही संदिग्ध बताया। फिलहाल इतनी बड़ी चोरी से गांव में चोरों के प्रति दहशत का माहौल बना हुआ है ।


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertise

    HomeTrendingVideosStoriesProfile