बदलापुर (जौनपुर) : राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष डॉ अंजना सिंह जी ने हरियाली तीज महोत्सव का कार्यक्रम लोहिया पार्क में सैकड़ो महिलाओं के साथ बहुत भव्य रूप से मनाया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ गुंजन पटेल एम बी बी एस एम डी रही! कार्यक्रम की शुरुआत माता पार्वती और शिव जी की फोटो पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलन के साथ किया गया !कार्यक्रम में महिलाओं ने जमकर नृत्य किया कजरी गीतों का आनंद उठाया और बहुत प्रकार के खेलों का भी आनंद लिया ! डा अंजना सिंह ने कहा कि कजरी हमारी लोक परंपरा है ये लुप्त हो रही है इसलिए हम सबको मिलकर अपनी परंपराओं को फिर से जागृत करने के लिए प्रयास करना चाहिए। डॉ गुंजन पटेल ने कहा कि आज समाज में ऐसे सांस्कृतिक और पारंपरिक कार्यक्रम आजकल देखने को नहीं मिलते हैं, और इतनी भारी संख्या में एक मंच पर महिलाओं को जोड़ना काबिले तारीफ़,सराहनीय और सुंदर है! कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में डॉक्टर सुष्मिता सिंह रेडियोलॉजिस्ट, श्रीमती नीलम सिंह डायरेक्टर "होली चाइल्ड स्कूल" आदि को अंजना सिंह ने सम्मानित किया और आए हुए सभी अतिथियों और सभी मातृ शक्तियों को प्रकृति सुरक्षा की दृष्टि से एक-एक पेड़ उपहार स्वरूप दिया गया।इस अवसर पर संगठन की सैकड़ों मातृ शक्तियां उपस्थिति रही।
Below Post Ad
पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें - Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

.jpg)