![]() |
रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय युवक की ट्रेन से कटकर मौत |
जौनपुर जिले के बरसठी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखलालगंज रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय गौतम (26 वर्ष), पुत्र उमाशंकर गौतम निवासी बरसठी थाना क्षेत्र के रूप में हुई है।
रेलवे फाटक पार करते समय हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, अजय गौतम अपनी मोटरसाइकिल से सुखलालगंज क्रॉसिंग पार कर रहे थे, तभी जौनपुर से इलाहाबाद की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक रेलवे फाटक पार करते समय ट्रेन की गति का अनुमान नहीं लगा सका और हादसा हो गया।
जांच मे जुटी पुलिस
घटना की सूचना पाकर बरसठी थाना प्रभारी राजेश यादव तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी। इस दर्दनाक हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now