Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: ट्रिपल मर्डर केस में दो आरोपी गिरफ्तार, जमीन और प्रेम संबंध की रंजिश से जुड़ा था मामला

Jaunpur News: Two accused arrested in triple murder case, the case was related to land and love affair rivalry

Jaunpur News: जौनपुर जिले को झकझोर देने वाले ट्रिपल हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए रविवार को दो और आरोपियों को दबोच लिया। महरुपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास हुई इस गिरफ्तारी ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस के लिए यह केस किसी चुनौती से कम नहीं था, लेकिन सीओ सिटी देवेश सिंह की अगुवाई में आखिरकार सच सामने आ ही गया।

jaunpur-triple-murder-case-two-arrested-land-dispute-and-love-affair-rivalry
ट्रिपल मर्डर केस में दो आरोपी गिरफ्तार

गौरतलब है कि 25 मई की शाम जफराबाद क्षेत्र के मोहम्मदपुर कांध गांव निवासी लालजी और उसके दो पुत्र गुड्डू व यादबीर की निर्मम हत्या कर दी गई थी। नेवादा अंडरपास के पास स्थित कारखाने में हथौड़ा, सरिया और लोहे के औजारों से ताबड़तोड़ हमला कर तीनों को मौत के घाट उतार दिया गया था। इस नृशंस वारदात से पूरा जिला कांप उठा था। पहले ही दो आरोपी पकड़े जा चुके थे, लेकिन मास्टरमाइंड अरविंद उर्फ गोलू और उसके साथियों की तलाश जारी थी। रविवार को जैसे ही मुखबिर ने सीओ सिटी को सूचना दी कि दो आरोपी प्रिंस निषाद और सौरभ बिंद रेलवे ओवरब्रिज के पास मौजूद हैं, पुलिस टीम ने तत्काल छापा मारकर दोनों को धर दबोचा। मौके से हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद कर लिया गया।

पूछताछ में जो कहानी सामने आई, वह रूह कंपा देने वाली है। आरोपी प्रिंस, सौरभ और गोलू 25 मई की शाम लालजी के कारखाने में पहुंचा। कमरे में अकेले बैठे लालजी पर पहले हमला बोला गया। जैसे ही बेटा गुड्डू दौड़ता हुआ अंदर आया, उसे भी पकड़कर पीटा गया और फिर हथौड़े से सिर कुचल दिया गया। फिर आया यादबीर, जो खराद मशीन पर काम कर रहा था उसे भी बख्शा नहीं गया। तीनों शवों को कमरे में खींचकर एक जगह लिटाया गया और फिर दोबारा वार किए गए, ताकि किसी को सांस भी न बचे।

सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि हत्याकांड की जड़ में जमीनी विवाद और एक लड़की को भगाने की रंजिश थी। मुख्य आरोपी गोलू के पिता पलटू की बेटी से जुड़ा विवाद इस हद तक बढ़ गया कि पूरे परिवार की हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी गोलू की तलाश अब अंतिम चरण में है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड की जड़ तक पहुंचने के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now