Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: बेरोजगार युवक से 11 लाख की ठगी, नौकरी दिलाने का दिया था झांसा, दो शिक्षक व जेई के खिलाफ केस दर्ज

Jaunpur News: Unemployed youth cheated of 11 lakhs, was lured with a job, case registered against two teachers and JE

Jaunpur News: Unemployed youth cheated of 11 lakhs, was lured with a job, case registered against two teachers and JE

जौनपुर:
जिले के खुटहन क्षेत्र अंतर्गत भटपुरा गांव के एक युवक से नौकरी दिलाने के नाम पर 11 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो शिक्षकों और विद्युत विभाग के एक अवर अभियंता (जेई) के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के आदेश पर की गई।

मिली जानकारी के अनुसार, उक्त गांव निवासी बब्लू कुमार पुत्र हरिराम शिक्षित बेरोजगार है और नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहा था। किसी माध्यम से उसकी मुलाकात अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के जुड़ियापुर गांव निवासी शिक्षक द्वय अनिल तिवारी व उनके पड़ोसी शोभित उर्फ उज्जवल तिवारी से हुई। दोनों उसे लेकर सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर पावर हाउस पर तैनात जेई जियालाल के पास ले गए। उसने कहा कि नौकरी के लिए दस से पंद्रह लाख खर्च होगा। पैसा देने के बाद नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। विश्वास दिलाने के लिए उसे छह अन्य लोगों के नियुक्ति पत्र भी दिखाए गए। जेई की बातों पर भरोसा कर बब्लू ने अप्रैल 2019 में अनिल तिवारी के खाते में चार किश्तों में कुल 11 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। 

बब्लू का आरोप है कि एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद वह नियुक्ति पत्र मांगा तो उसे आज कल करके टालते रहे। माह के बाद वर्ष बीतते गए। लेकिन उसे नियुक्ति पत्र नहीं मिला। आरोप है कि बीते 11 अप्रैल को जब वह अपना पैसा वापस मांगने अनिल तिवारी के घर गया तो वहां शोभित तिवारी भी आ गये। दोनों ने उसे धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दिया। जैसे-तैसे वह जान बचाकर भागने लगा तो उसे फिर पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी खुटहन को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई को आदेशित किया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now