Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: ट्रेन ठहराव को लेकर आमरण अनशन, सपाईयो ने जिलाधिकारी से की वार्ता, जिलाध्यक्ष जूस पिलाकर तोड़वाया अनशन

Avp News24 is one of the leading Hindi News Portal of Uttar Pradesh. Avp News24 brings you latest news in Hindi.

Jaunpur News: Hunger Strike over train halt, SP workers held talks with District Magistrate, District President broke the hunger strike by giving juice

हुबलाल यादव / जौनपुर: बक्शा एवं सराय हरखू रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर ब्लॉक परिसर में गांधी प्रतिमा के समक्ष 13 जून से आमरण अनशन पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता अमरनाथ साथी एवं क्षेत्रवासियों से सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य एवं पूर्व विधायक पर जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मिलकर क्षेत्र वासियों की समस्याओं से अवगत हुआ। तत्पश्चात जिलाधिकारी दिनेश चंद से वार्ता कर क्षेत्र वासियों की समस्या से अवगत कराते हुए समस्या के समाधान की मांग की। 

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य एवं पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव ने कहा कि ट्रेनों की ठहराव की समस्या हेतु आपके मांग पत्र से राष्ट्र समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अवगत कराते हुए समस्या के समाधान  का आश्वासन दिया। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य श्याम बहादुर पाल ने भी मांग पत्र लेकर विभागीय स्तर पर इस समस्या का समाधान कराया जाने की बात कही।

Jaunpur News: Hunger Strike over train halt, SP workers held talks with District Magistrate, District President broke the hunger strike by giving juice

ट्रेनों के ठहराव को लेकर आमरण अनशन पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता अमरनाथ साथी एवं क्षेत्र वासियों ने बताया कि बक्शा एवं सराय हरखुपुर रेलवे स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत 70 गांव जिसकी आबादी एक लाख है आते हैं तथा 10 प्रमुख बाजारों भी हैं जहां से व्यावसायिक शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियां संचालित होती है। ट्रेनों के ठहराव न होने के कारण व्यवसायिक शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों में अवरोध उत्पन्न होता है ऐसे में बक्शा रेलवे स्टेशन पर शटल 'वरुणा' एक्सप्रेस ट्रेन एवं मेमो एक्सप्रेस का ठहराव तथा सरायहरखू रेलवे स्टेशन पर फरक्का गंगा जमुना एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव अति आवश्यक है। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा वार्ता के क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ बक्सा ब्लॉक ने पहुंच कर सामाजिक कार्यकर्ता आमरण अनशनकारी अमरनाथ साथी से मांग पत्र लेकर समस्या के समाधान  का आश्वासन दिया।

इस मौके पर अनशन पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता अमरनाथ साथी ने कहा कि 3 महीने के अंतर्गत यदि इस समस्या का समाधान ना हुआ तो हम क्षेत्रवासी इस आंदोलन को पुनः करने के लिए बाध्य होंगे। प्रतिनिधिमंडल में सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राज बहादुर यादव, जिला कोषाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, जिला सचिव गुलाब यादव रीठी, प्रदीप पाल सहित अनेक कार्यकर्ता, गणमान्य व्यक्ति एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now