Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: डोभी के बरामनपुर में 20 जून को मिनी स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे खेल मंत्री

Jaunpur News: Sports Minister will lay the foundation stone of mini stadium in Baramanpur of Dobhi on June 20

Jaunpur News: Sports Minister will lay the foundation stone of mini stadium in Baramanpur of Dobhi on June 20

जौनपुर। डोभी ब्लॉक के बरामनपुर ग्राम पंचायत के सोनाहवां पोखरा श्री हनुमान गढ़ी देव स्थान के निकट 20 जून को जय बजरंग मिनी स्टेडियम और अमृत सरोवर के पक्का घाट निर्माण का शिलान्यास एवं पंचायत भवन व खाद्यान्न केंद्र का लोकार्पण प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री (स्वतंत्रप्रभार) गिरीश चंद्र यादव करेंगे। यह जानकारी प्रधान एवं भाजपा नेता संजय सिंह ने दी। 

संजय सिंह ने बताया कि मंत्री श्री यादव ने जौनपुर के प्रमुख पेट्रोलियम संघ के पदाधिकारी- व्यवसायी और नीलदीप एकेडमी  शिक्षण संस्थान ग्रुप के संचालक प्रदीप कुमार सिंह और ब्लॉक प्रमुख के डी सिंह, पत्रकार कैलाश सिंह की पहल और प्रधान के प्रस्ताव पर क्षेत्र को यह उपलब्धि प्रदान की हैl इस बड़ी उपलब्धि को दिलाने में मछलीशहर के भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अजय सिंह की भूमिका अहम है। 

प्रधान संजय सिंह के मुताबिक प्रदेश के खेल एव्ं युवा कल्याण मन्त्री श्री गिरीश चंद्र यादव ने प्रस्ताव देखकर तुरंत स्वीकृत दे दी, उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार समूचे प्रदेश के विकास रथ को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में निरंतर आगे बढ़ा रही है तो अपने गृह जनपद के किसी क्षेत्र को कैसे पिछड़ने दूंगा। शिलान्यास और लोकार्पण समारोह बरामनपुर गांव के सोनहवां पोखरा के हनुमान गढ़ी के दिव्य स्थान पर 20 जून को शाम पांच बजे आयोजित है।

Tags :

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now