जौनपुर: जिले के बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजा बाजार-भोगीपुर कठार मार्ग पर नवनिर्मित सीसी रोड़ निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इस मार्ग में पड़ने वाले आबादी वाले क्षेत्र में हमेशा पानी लगे रहने के कारण क्षेत्रीय जनों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सीसी रोड के निर्माण से क्षेत्रीय जनों का सुगम आवागमन सुनिश्चित होगा।
लोकार्पण कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष लवकुश सिंह, आनंद प्रकाश उपाध्याय, राजकुमार पाण्डेय, सत्यनारायण सिंह, राम सिंह, अतुल तिवारी, संतोष गुप्ता, महेंद्र सरोज सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने विधायक द्वारा कराए गए विकास कार्यों की सराहना की और धन्यवाद ज्ञापित किया।

.jpg)