Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: महराजगंज के 12 उपकेंद्रों में एनम का अभाव, लोहिन्दा एनम सेंटर 9 साल और शेखपुर खुटहनी 6 साल से पड़ा बंद

Jaunpur News: Lack of ANM in 12 sub-centers of Maharajganj, Lohinda closed for 9 years and Sheikhpur Khuthani closed for 6 years

Jaunpur News: Lack of ANM in 12 sub-centers of Maharajganj, Lohinda closed for 9 years and Sheikhpur Khuthani closed for 6 years
एनम के अभाव में बर्षो से बंद पड़ा उपकेंद्र गद्दोपुर

हुबलाल यादव / जौनपुर: 
महराजगंज सीएचसी अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के 12 उपकेंद्र वर्षों से बंद पड़े हैं। एनएम (ANM) की कमी के कारण बच्चों व गर्भवती महिलाओं में टीकाकरण कार्य लगातार प्रभावित होता चला आ रहा है। क्षेत्रीय लोगों के हो-हल्ला के बाद तीन-चार माह में एक दिन के लिए किसी दूसरी जगह की एनएम को गांव में भेजकर किसी तरह टीकाकरण का कोरम पूरा किया जा रहा है। समय से टीका न लगने के कारण बच्चों व गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रहे शिशुओं में विभिन्न प्रकार की बीमारियों की आशंका बनी रहती है।

कई वर्षो से बंद पड़ा लोहिन्दा उपकेंद्र

सीएचसी महराजगंज से मिली जानकारी के अनुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज के तहत कुल 27 एनम सेंटर बनाए गये है जिसमें से लोहिन्दा उपकेन्द्र एनम के अभाव में 9 वर्ष से बंद पड़ा है। इसी तरह शेखपुर खुटहनी का एनम सेंटर 6 वर्ष से केवटली राजापुर और आनापुर का सेंटर 3-3 वर्ष से बंद है। नेवादा, मजीठी, सरायपड़री 2 बर्ष से तथा राजाबाजार गद्दोपुर पूरालाल खजुरन उमरीकला करीब 1 बर्ष से खाली है। जहां टीकाकरण में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। 

आशा कार्यकर्ताओं ने जताई चिंता

गद्दोपुर की आशा गंगादेवी, रंजू देवी, लोहिन्दा की आशा अनीशा नीलम ने बताया कि एनम की तैनाती न होने के कारण जीरो से पांच वर्ष के बच्चो और गर्भवती महिलाओ का टीका समय से नही हो पा रहा है। 

क्या कहते है महराजगंज सीएचसी अधीक्षक

इस संबंध में महराजगंज सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का कहना है कि विभाग से एएनएम की मांग कई बार की जा चुकी है। नई एएनएम के आने का इंतजार है। फिर भी टीकाकरण के लिए दूसरी सेंटर की एएनएम को महीने में एक दिन अटैच कर किसी तरह टीकाकरण का कार्य कराया जा रहा है।

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now