बदलापुर विधानसभा में पीडीए जनपंचायत कार्यक्रम सम्पन्न, मतदाता जागरूकता पर दिया गया विशेष जोर
एच एल यादव (जौनपुर):
समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे पीडीए जनपंचायत अभियान के अंतर्गत बदलापुर विधानसभा के नकहरा और बैरैयां बूथ पर सोमवार को एक प्रभावशाली जनचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती, मतदाता सूची की जांच और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करना रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा प्रभारी महेन्द्र यादव ने की। उनके साथ मंच साझा किया:-
विधानसभा अध्यक्ष: राम जतन यादव
विधानसभा महासचिव: अशोक निषाद
विधानसभा सह अध्यक्ष: अरुण सरोज
जोनल प्रभारी: सुक्खू राम यादव
सेक्टर प्रभारी: ओम प्रकाश यादव
सहप्रभारी: सुरेश यादव व फूल चंद्र यादव |
कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने बूथों पर मतदाता सूची की गहन समीक्षा करें।
अगर किसी समर्थक का नाम सूची में नहीं है तो उसे शीघ्र जोड़वाएं।
गलत या फर्जी नामों को सूची से हटवाने की कार्यवाही भी तुरंत करें।
महेन्द्र यादव ने कहा कि “हर सही वोट का जुड़ना और हर फर्जी वोट का हटना लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है। आने वाले 2027 चुनाव में समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत दिलाने के लिए कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं।”
जनपंचायत में मौजूद सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की एकता ही इस देश में सामाजिक न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों की रीढ़ है।
कार्यक्रम का समापन अखिलेश यादव के नेतृत्व में एक न्यायपूर्ण और विकासशील सरकार के गठन का संकल्प लेते हुए हुआ।
