Type Here to Get Search Results !

रिश्वतखोरी का पर्दाफाश: सीबीआई ने डाक विभाग के SDI को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.

Bribery exposed: CBI caught SDI of postal department taking bribe red-handed

जौनपुर। सीबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय डाक विभाग के उप संभागीय निरीक्षक (SDI) मड़ियाहू, जौनपुर और एक निजी व्यक्ति को ₹25,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 19 मई 2025 को दर्ज एक शिकायत के बाद की गई, जिसमें पीड़ित शाखा पोस्ट मास्टर ने आरोप लगाया था कि SDI ने निरीक्षण के दौरान नगदी की कमी को लेकर स्पष्टीकरण मांगा और फिर निलंबन से बचाने के नाम पर ₹25,000 की मांग की।

सूत्रों के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने 17 मई को अपना स्पष्टीकरण दे दिया था, लेकिन उसी दिन आरोपी SDI ने उसे दबाव में लेकर रिश्वत की डिमांड की। सीबीआई ने पूरी साजिश को भांपते हुए जाल बिछाया और SDI व मेल मोटर चालक (निजी व्यक्ति) को शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

गिरफ्तारी के बाद दोनों को विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सीबीआई कोर्ट संख्या 6, लखनऊ में पेश किया गया। फिलहाल, सीबीआई की जांच गहराई से जारी है और इससे विभाग में हड़कंप मच गया है।

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now