Type Here to Get Search Results !

ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन महराजगंज इकाई का हुआ गठन, संजय श्रीवास्तव बने अध्यक्ष

Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.
एचएल यादव (जौनपुर)

जौनपुर: महराजगंज ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन की महराजगंज इकाई का गठन सर्वसम्मति से किया गया। एडीओ (आईएसबी) संजय कुमार श्रीवास्तव को एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। संगठन के अन्य पदाधिकारियों में सत्येंद्र यादव को मंत्री, प्रदीप कुमार को जिला प्रतिनिधि, ज्योति सिंह कोषाध्यक्ष, शशिकांत को संप्रेक्षक, अखिलेश पटेल को मीडिया प्रभारी तथा दिनेश सिंह को उपाध्यक्ष  चुना गया।

यह कार्यकारिणी प्रदेश और जनपद संगठन के निर्देशानुसार गठित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता  एडीओ (आईएसबी) संजय कुमार श्रीवास्तव ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ युवा कल्याण अधिकारी पंकज सिंह द्वारा दिलाई गई।इस अवसर पर अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि वे सभी ग्राम विकास अधिकारियों की समस्याओं के समाधान हेतु ईमानदारीपूर्वक प्रयास करेंगे तथा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।मौके पर ग्राम विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now