जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कचगांव बाजार में पैसे के हिसाब को लेकर विवाद कर रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कचगांव निवासी जवाहिर सेठ व बंशराज सोनी दोनों थानान्तर्गत किसी मुकदमें में आरोपी हैं। बताया जाता है कि जवाहिर सेठ ने मुकदमें में ही स्टे के नाम पर वंशराज सोनी को दस हजार रूपये दिये थे। जब कि वंशराज की दलील है कि वह पैसे उसने वकील को दे दिये।
बस इसी बात को लेकर दोनों आपस में झगड़ रहे थे। इधर कस्बे में भ्रमण के लिये निकले उपनिरीक्षक धनुषधारी पाण्डेय ने दोनों को काफी समझाया नहीं मानने पर उन्हे गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों का शान्ति भंग में चालान कर दिया गया है।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now