Type Here to Get Search Results !

Ghazipur News: झुग्गी में सो रहे परिवार को बेकाबू ट्रेलर ने रौंदा, तीन की मौत, दो की हालत गंभीर

Get the latest breaking news on Avpnews24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.

Ghazipur News: An uncontrolled trailer ran over a family sleeping in a slum, three dead, two in critical condition

Ghazipur News: यूपी के गाजीपुर जनपद में शुक्रवार देर रात एक बेहद दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। गहमर कोतवाली क्षेत्र के मां कामाख्या धाम के पास सड़क किनारे झुग्गी में सो रहे एक डोम परिवार के सदस्यों को एक बेकाबू ट्रेलर ने रौंद दिया। इस भीषण हादसे में एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना देर रात के वक्त की खाना खाकर डोम परिवार के सदस्य गहरी नींद में झुग्गी में सो रहे थे। तभी तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर ने नियंत्रण खोते हुए झुग्गी को कुचल दिया। हादसे में लालजी डोम की दो बेटियों, कबूतरी (5) और ज्वाला (2) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सात वर्षीय सपना ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि उसकी पत्नी संतरा देवी (30) और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। 

सूचना मिलते ही गहमर कोतवाली की पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भदौरा पहुँचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही, पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बताया बताया कि ट्रेलर बिहार की ओर जा रहा था, जिसे बिहार बॉर्डर से पकड़ लिया। गहमर कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने बताया कि हादसे की जांच जारी है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़ें: स्पोर्ट्स कालेजों के 275 सीटों पर आवेदन शुरू


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now