Type Here to Get Search Results !

स्पोर्ट्स कालेजों के 275 सीटों पर आवेदन शुरू, कक्षा 06,07,08 और 09 में प्रवेश के लिए आनलाईन आवेदन शुरू

Get the latest breaking news on Avpnews24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.

applications-started-for-275-seats-in-sports-colleges,-online-application-started-for-admission-in-class-06,07,08-and-09

जौनपुर। स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ, गोरखपुर एवं सैफई में कक्षा 06,07,08 एवं 09 प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदन शुरू हो गया है। आवेदन के अंतिम तिथि 16 अप्रेल रखी गई है। उ०प्र० स्पोर्ट्स कालेजेज सोसायटी, लखनऊ के अधीन संचालित गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज, गोरखपुर एवं मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स कालेज, सैफई में सत्र 2025-26 में रिक्त कुल 275 संभावित सीटों को भरे जाने हेतु कक्षा 06,07,08 एवं 09 में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया ऑनलाईन आवेदन हेतु प्रकाशित किया गया है। उक्त कालेजों में प्रवेश हेतु वाराणसी मण्डल के जनपदों की प्रारम्भिक चयन परीक्षा डा. भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर, वाराणसी में 19 से 21 अप्रैल तक प्रातः 7 बजे से एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबाल, कबड्डी एवं तैराकी (केवल बालग वर्ग), हॉकी, जिम्नास्टिक, कुश्ती, वॉलीबाल एवं बैडमिन्टन (बालक एवं बालिका वर्ग) एवं जूडो (केवल बालिका वर्ग) खेलों में आयोजित की जायेगी।

स्पोर्ट्स कालेज में कक्षा 06,07,08 एवं 09 में प्रवेश के लिए आवेदन करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी कालेज की वेबसाइट sportscol-legelko.in पर उपलब्ध कराये गये लिंक अथवा वेबसाइट https://khelsathi.in पर sports college admission ÂÚU click करके निर्धारित प्रारूप को भरकर एवं आवेदन शुल्क रू0 200/- जमा कर आवेदन कर सकता है। आवेदन फार्म में यूडाइस पोर्टल द्वारा निर्गत अभ्यर्थी का पेन नम्बर (परमानेन्ट एजूकेशन नम्बर) अनिवार्य रूप से भरा जायेगा। बिना पेन नम्बर के आवेदन नहीं कर सकता है। अभ्यर्थी की आयु की गणना एक अप्रैल से की जायेगी। अभ्यर्थी के शैक्षिक रिकार्ड का परीक्षण यूडाइस प्लस पोर्टल पर उसके पेन नम्बर के आधार पर किया जायेगा। 

कक्षावार आवेदन हेतु आयु सीमा का विवरण इस प्रकार है - कक्षा 06 के लिए आयु वर्ग 09 से 12 वर्ष अर्थात जन्मतिथि 01.04.2013 से 31.03.2016, कक्षा 07 के लिए आयु वर्ग 10 से 13 वर्ष अर्थात जन्मतिथि 01.04.2012 से 31.03.2015, कक्षा 08 के लिए आयु वर्ग 11 से 14 वर्ष अर्थात जन्मतिथि 01.04.2011 से 31.03.2014 तथा कक्षा 09 के लिए आयु वर्ग 12 से 15 वर्ष अर्थात जन्मतिथि 01.04.2010 से 31.03.2013 के मध्य होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय, जौनपुर अथवा क्षेत्रीय खेल कार्यालय, वाराणसी से सम्पर्क कर सकते हैं। यह जानकारी चन्दन सिंह क्रीड़ा अधिकारी जौनपुर ने दी है।


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now