Type Here to Get Search Results !

जौनपुर मे हर्ष उल्लास के साथ मनायी गयी बाबा साहेब की जयंती

Avp News24 is one of the leading Hindi News Portal of Uttar Pradesh. Avp News24 brings you latest news in Hindi.

Baba Saheb's birth anniversary was celebrated with great joy in Jaunpur

जौनपुर। जिले मे सोमवार को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर एक विशाल जुलूस रेलवे स्टेशन भण्डारी से सैकड़ों की संख्या में झाकियाँ ट्रक, ट्रैक्टर, बैलगाडी, ठेला पर सजाकर गाजे बाजे के साथ हजारों की संख्या में चलकर शहर के मुख्य मार्गों, सुतहट्टी, सब्जी मण्डी, कोतवाली, चहारसू, ओलन्दगंज, होते हुए जोगियापुर, शेषपुर, कलेक्ट्री तिराहा, होते हुए डॉ० अम्बेडकर पार्क दीवानी तिराहा पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गया। सभा की अध्यक्षता श्री राज एडवोकेट ने तथा संचालन हीरालाल सोनिया एड्‌वोकेट महामंत्री ने किया। सभा के मुख्य अतिथि शिव मुख्य वक्ता रहे। 

इसे भी पढ़ें: अंबेडकर जयंती के अवसर पर झण्डा लगाने के विवाद में जमकर हुई मारपीट, चार घायल, आरोपी गिरफ्तार

मुख्य अतिथि ने कहा कि बाबा अम्बेडकर को जाति के दायरे में रखना उनका घोर अपमान है, उन्होनें जातिविहीन, वर्गविहीन समाज की स्थापना के लिए अथक कार्य किया। मुख्य वक्ता ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर ने इस देश का संविधान बनाकर इस देश के गरीब, मजलूम, कमजोर तबके के लिए शिक्षा का द्वार खोला जिससे कमजोर तबके के लोग पढ़ लिखकर अधिकारी, कर्मचारी, डाक्टर, प्रोफेसर, इंजीनियर, बैरिस्टर बन कर देश समाज की सेवा कर रहे हैं। अन्य वक्ताओं में डा० लालजी प्रसाद, डा० विनोद कुमार, जगधारी लाल, प्रेमचन्द, विनोद कुमार चुन्नू मा० अजय कुमार ने अपना विचार व्यक्त किया। अन्त में मुख्य अतिथि ने जुलूस में आयी झाकियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। अन्त में अध्यक्ष ने सभी आये हुए आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए सभा समाप्त करने की घोषणा किया।

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now