शाहगंज (जौनपुर)। तहसील क्षेत्र की एक महिला लेखपाल का घूस लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो में लेखपाल रेनू गुप्ता को एक व्यक्ति से जन्म प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के बदले रुपये लेते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उक्त लेखपाल द्वारा जन्म प्रमाण पत्र से लेकर भूमि संबंधी कार्यों के लिए अवैध वसूली की जाती है।
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया। जब इस संबंध में उपजिलाधिकारी शाहगंज से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि प्रकरण की पुष्टि होते ही महिला लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। इस घटना को लेकर तहसील और जिले भर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।