![]() |
| 10वीं के छात्र प्रिंस ने बढ़ाया जिले का मान |
REPORTED BY : अभिषेक यादव (जौनपुर)
EDITED BY : Avp News24
सरायख्वाजा (जौनपुर)। वर्तमान सरकार बाल वैज्ञानिक तैयार करने एवं नवाचार को बढ़ावा देने के क्रम में कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्राओं से महत्वाकांक्षी योजना इंस्पायर अवार्ड के तहत देश भर से ऐसे बाल वैज्ञानिकों का चयन करती है जिसमें वैज्ञानिक सोच और नवाचार तथा नयी तकनीकी इजात करने की क्षमता हो।
प्रिंस को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि मिली
इसी क्रम में सहकारी इंटर कालेज मिहरावां के कक्षा 10 के छात्र प्रिंस शुक्ला ने धान की रोपाई हेतु एक बेहद ही कम खर्च की, उपयोग में आसान और समय की बचत करने वाली पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन का निर्माण किया है। इसके निर्माण हेतु केंद्र सरकार से प्रिंस शुक्ला को 10 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी गयी है।
विद्यालय प्रशासन ने दी बधाई
यह जानकारी देते हुए विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र के निर्देशक राजेश सिंह ने बताया कि जनपद से ऐसे चयनित बाल वैज्ञानिकों के मॉडलों का प्रदर्शन मंडल, राज्य और फिर राष्ट्रीय स्तर पर किया जायेगा। प्रिंस एवं उनके निर्देशक को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 रामदत्त सिंह एवं प्रबंधक राजीव सिंह ने बधाई देते हुये शुभकामना दिया।
इसे भी पढ़ें : R.A. Academy का वार्षिक उत्सव संपन्न, मेधावी छात्रा अंकिता यादव को मिला साइकिल पुरस्कार

.jpg)