जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के युवाओं ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है। भाई-बहन समेत 8 होनहार युवाओं का कांस्टेबल पद पर चयन होने से पूरे गांव और क्षेत्र में जश्न का माहौल है। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।
शनिवार को द मर्सी क्लब के प्रांतीय चेयरमैन एजाज अहमद ने महिमापुर निवासी प्रियेश यादव को मिठाई खिलाकर और अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। वहीं केराकत विधायक तूफानी सरोज ने लहंगपुर निवासी प्रियंका यादव और उनके भाई आयुष यादव को सम्मानित किया।
ये हैं चयनित अभ्यर्थी:
प्रियेश यादव (महिमापुर), प्रियंका यादव (लहंगपुर), आयुष यादव (लहंगपुर), अंकित यादव (डिहवा नेवादा), शिवांश सिंह (प्रधानपुर), हिमांशु यादव (मझगवा खुर्द), योगेश यादव (रेहारी), रितेश कुमार मौर्य (प्रधानपुर)
इस उपलब्धि पर परिवार और शुभचिंतकों ने चयनित युवाओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।