पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत निरीक्षक संजय कुमार यादव को निरीक्षक (क्राइम) मड़ियाहूं कोतवाली, चंद्रदेव राम को निरीक्षक (क्राइम) शाहगंज कोतवाली, एसआइ ईशचंद यादव प्रभारी चौकी चौकियां थाना लाइन बाजार, शिव भंजन प्रसाद प्रभारी चौकी सीतम सराय थाना नेवढ़िया, जय प्रकाश सिंह प्रभारी चौकी तेजी बाजार, शिवानंद वर्मा प्रभारी चौकी राजा बाजार थाना महराजगंज, महंगू यादव प्रभारी चौकी गोपालापुर थाना रामपुर, तारकेशवर राय प्रभारी चौकी मेडिकल कालेज थाना सरायख्वाजा, सकलदीप सिंह प्रभारी चौकी फतेहगंज थाना बक्शा, निखिलेश कुमार तिवारी प्रभारी चौकी जंघई थाना मीरगंज, प्रशांत पांडेय प्रभारी चौकी कस्बा कोतवाली शाहगंज तैनात किए गए हैं।
मुंगराबादशाहपुर थाने में तैनात एसएसआई अरविंद कुमार यादव को प्रभारी चौकी कस्बा मछलीशहर कोतवाली, शाहगंज कस्बा चौकी प्रभारी प्रद्युम्नमणि त्रिपाठी को प्रभारी चौकी पट्टी नरेंद्रपुर थाना सरपतहां व कृष्णानंद यादव को प्रभारी चौकी मछलीशहर से थाना लाइन बाजार पर तैनात किया गया है। इसी क्रम में पुलिस लाइन से अश्विनी कुमार दुबे को थाना बदलापुर, हरि शंकर यादव व लालजी यादव को खुटहन, सुरेश कुमार सिंह को सिकरारा, दिलीप कुमार सिंह को मुंगराबादशाहपुर, राज कुमार को बक्शा, राजेश कुमार यादव को पंवारा, कमलेश तिवारी को गौराबादशाहपुर, राम प्रताप को थाना जफराबाद, सच्चिदानंद यादव को सरायख्वाजा, शैलेंद्र कुमार सिंह, गुप्तेश्वर राय व राज कुमार तिवारी को मछलीशहर, राकेश प्रताप सिंह को तेजी बाजार, शिव कुमार यादव को महराजगंज, शैलेंद्र कुमार दुबे को सुजानगंज, शेषनाथ सिंह को मीरगंज, देवेंद्र कुमार पांडेय को मड़ियाहूं, अनिल कुमार राय को लाइन बाजार, यातायात पुलिस से राम भवन यादव को थाना बरसठी व प्रभारी चौकी राजा बाजार थाना महराजगंज से थाना सरायख्वाजा पर भेजा गया है।