बदलापुर (जौनपुर)। बदलापुर विधानसभा के गंभीर रूप से बीमार व पीड़ित के इलाज हेतु पिछले दिनों कुल 16 व्यक्तियों को बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 26 लाख 39 हजार 650 रुपए की आर्थिक सहायता दिलवाई गई। जिसमें क्रमशः श्यामकली पत्नी श्री लालता प्रसाद पाण्डेय, ग्राम बहरीपुर, बलराम दुबे पुत्र श्री हौशिला प्रसाद दुबे, ग्राम मिश्रौली, कलावती पत्नी श्री राम कृपाल, ग्राम गोपालापुर, रामजीत यादव पुत्र श्री राम कृपाल यादव, ग्राम राजपुर रुखार, सालिकराम यादव पुत्र श्री राम सम्हार यादव, ग्राम शाहपुर सानी, धर्मा देवी पाल पत्नी श्री रामलाल पाल, ग्राम सराय पड़री, कृष्णा पुत्र श्री अर्जुन, ग्राम लेदुका, तुलसी पुत्र श्री भगवंता, ग्राम पूरा रामदेव, मितावा, तीरथराज पुत्र श्री सीताराम, ग्राम मुरादपुर कोटिला, शुभ पाण्डेय पुत्र श्री संदीप पाण्डेय, ग्राम जगदीशपुर, बहरीपुर, इंद्रावती पत्नी श्री राम आसरे, ग्राम तियरा, अनारा पत्नी श्री राम जीत, ग्राम उदपुर घाटमपुर, नीलेश तिवारी पुत्र श्री राम लखन तिवारी, ग्राम दुर्गापट्टी, रेखा गुप्ता पत्नी श्री रमेश चंद्र गुप्ता, ग्राम दिलशादपुर, तेजीबाजार, श्रेयांश सिंह पुत्र श्री धर्मेन्द्र सिंह, ग्राम करनपुर, रविन्द्र प्रताप खरवार पुत्र श्री राम लाल, ग्राम जमउपट्टी, को आर्थिक सहायता मिली ऐसे में विधायक सहित लाभार्थियों के मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।
विधायक के प्रयास से पीड़ितों को इलाज के लिए मिले 26 लाख 39 हजार 650 रुपए का आर्थिक सहायता
Jaunpur News: बदलापुर विधायक के प्रयास से 16 जरूरतमंदों को इलाज हेतु मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 26.39 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
गुरुवार, जनवरी 16, 2025
Follow Us
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें - Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
Tags :