वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ समाजवादी छात्र सभा इकाई अध्यक्ष के रूप में राहुल चौधरी और इकाई महासचिव आयुष यादव को बनाया गया है। नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देने वालों में संदीप यादव पूर्व शताब्दी छात्रसंघ अध्यक्ष, विमलेश यादव पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, अमरनाथ यादव प्रदेश सचिव छात्रसभा, राज यादव राष्ट्रीय सचिव छात्रसभा, राहुल सोनकर जिला अध्यक्ष, आयुष यादव महानगर अध्यक्ष, आदर्श, जितेंद्र यादव छात्र नेता, शिवम यादव, अनिल यादव यादव, पुनीत यादव आदि प्रमुख लोगों ने बधाई दिया।
Varanasi News: काशी विद्यापीठ समाजवादी छात्र सभा इकाई के अध्यक्ष बने राहुल, महासचिव आयुष
Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.
गुरुवार, जनवरी 09, 2025