महराजगंज (जौनपुर)। चरियाही मिनी स्टेडियम पर शुक्रवार ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमे 1500 मीटर दौड़ में हितेश यादव प्रथम, पवन पाल द्वितीय, 100 मीटर में बृजेश पटेल, राज सिंह प्रथम, पवन पाल द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में बृजेश प्रथम रहे। कबड्डी में राजाबाजार के खिलाड़ी चरियाही के खिलाड़ी को पराजित कर किया। कार्य क्रम के अतिथि प्रमुख विनय कुमार सिंह ने कहा खेल कूद से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास होता है और कहा युवाओं को खेल कूद में बढ़कर भाग लेना चाहिए। युवा अपना कीमती समय सही दिशा में ले जाये जिससे उनका विकास होगा। आयोजक युवा कल्याण आधिकारी पंकज कुमार सिंह, प्रधान बृजलाल यादव, हुबलाल यादव (पत्रकार), राम चंद्र सहित खिलाड़ी और ग्रामीण लोग रहे।
Jaunpur News : 1500 मीटर दौड़ में हितेश यादव ने मारी बाजी
Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.
शुक्रवार, जनवरी 03, 2025