बदलापुर, जौनपुर : यूपी के जनपद जौनपुर में जालसाज इण्डियन करेंसी के साथ अब अमेरिकी डालर भी छापने लगे है। ऐसे ही एक गिरोह का भण्डाफोड़ बदलापुर थाने की पुलिस ने किया है। यह गैंग अमेरिका का फेक डालर छापकर उत्तर प्रदेश के बाहर के लोगों को सस्ते में बेचने का काम करता था। पुलिस इस गिरोह के एक सदस्य को 100-100 डॉलर के 10 फर्जी डॉलर के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार, बदलापुर थाने की पुलिस ने शाहपुर पीली नदी के पुल के पास से सूरज निषाद पुत्र रामजीत निवासी शाहपुर, जौनपुर को गिरफ्त में लिया उसके पास से 100-100 डॉलर के 10 फर्जी डालर बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक ने बीते 23 जनवरी को राजस्थान के बिकानेर जिले के राहुल मलिक को फर्जी अमेरिकन डालर दिया था उन्होने 25 जनवरी को थाने में लिखित तहरीर दिया जिसके अधार पर मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मै और मेरे साथी मिलकर ओरिजिनल अमेरिकी डालर का प्रिंटर मशीन व अन्य उपकरण की सहायता से प्रतिरूपण कर नकली नोट तैयार कर दूर दराज के लोगो को फसाकर कम दाम मे देने का प्रलोभन देकर बेचते है। विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय समक्ष भेजा गया।