जौनपुर। पुलिस अधीक्षक, जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में लाइन बाजार पुलिस ने सामूहिक बालात्कार के मुकदमे में आरोपी रहे दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक जितेन्द्र मय पुलिस टीम ने थाने पर पंजीकृत मामले में राहुल यादव पुत्र रामआसरे यादव निवासी लखमीपुर थाना लाइन बाजार उम्र करीब 28 वर्ष और धर्मेन्द्र यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी कुंवरदा थाना लाइन बाजार उम्र करीब 48 वर्ष को सोमवार की सुबह समय करीब 10.30 बजे ग्राम लखमीपुर से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों को न्यायालय के लिए रवाना किया है।
JAUNPUR NEWS : सामूहिक बालात्कार के मुकदमे में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
जनवरी 27, 2025