![]() |
बेहोश होकर सड़क किनारे गिरा पड़ा युवक |
जौनपुर। जिले के जलालपुर के पुलिस चौकी पराऊगंज क्षेत्र अंतर्गत खुटहना गांव में रविवार को दबंगों की गुंडई का मामला सामने आया। साइकिल सवार युवक को कुछ दबंगों ने बेरहमी से पीटा, जिससे वह बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा। बेहोशी के कारण उक्त ब्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, साइकिल सवार युवक चक्के की ओर जा रहा था कि इसी दौरान पीछे से आ रहे एक मैजिक वाहन को पास नहीं मिला, जिससे गुस्साए वाहन सवार दबंगों ने साइकिल सवार युवक को रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। घटना के बाद पीड़ित युवक सड़क पर बेहोश पड़ा रहा। ग्रामीणों का कहना है कि दबंग घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। हलांकि साइकिल सवार को देखने से यह पता चल रहा था कि वह नशे में चल रहा था।