Type Here to Get Search Results !

Varanasi News: ईश्वरदेव की जीत में चमके अमित | Avp news24

37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट का हुआ उद्घाटन

वाराणसी। मैन आफ द मैच अमित मिश्र (अजेय 37 रन, 2 विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत गत उपजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के तहत खेली जा रही 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट के उद्घाटन मुकाबले में विद्याभास्कर एकादश को आठ विकेट से पराजित कर दिया।

image

काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन के बैनर तले सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के अन्तर्गत डॉक्टर सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स सिगरा में शुक्रवार को खेले गये मुकाबले में टॉस हार कर पहले खेलने को बाध्य विद्याभास्कर एकादश ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 96 रन बनायें। विनय शंकर सिंह ने 28, सुभाष राय, सुब्रतो ने 12-12 तथा राहुल ने 11 रन बनाये। अमित मिश्र के अलावा रवि सिंह ने तीन विकेट लिए। जवाब में ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने 11.4 ओवर में दो विकेट खोकर 97 रन बना लिए। 

अमित के अलावा अमित मिश्र द्वितीय ने 34 रन बनाये। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं समाजसेवी अवधेश पाठक ने किया। इस मौके पर काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डा. अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्र, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, मंत्री विनय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष केडीएन राय, योगेश कुमार गुप्त, सुभाष चन्द्र सिंह, बीबी यादव, राजनाथ तिवारी, शुभाकर दूबे, केबी रावत, सुरेश सिंह, जितेन्द्र श्रीवास्तव, दीनबन्धु राय, पुरूषोत्तम चतुर्वेदी, सुरेन्द्र नारायण तिवारी, उमेश गुप्ता, सुनील शुक्ला, अश्वनी श्रीवास्तव, शैलेश चौरसिया, किशोर गोरावाला, अजय राय, सोमेश्वर यादव, आनन्दव र्धन, विभूति नारायण चतुर्वेदी, अजय चतुर्वेदी, रोहित चतुर्वेदी, विमलेश चतुर्वेदी, सुशील मिश्र, आर संजय, ज्ञान सिंह रौतेला आदि मौजूद रहे।

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now