Type Here to Get Search Results !

24 वर्षीय वैभव यादव का सहायक प्रोफेसर पद पर चयन, गांव में खुशी का माहौल

Get the latest breaking news on Avpnews24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.
Vaibhav Yadav Photo
Photo : Vaibhav Yadav

Jaunpur News : यूपी के जौनपुर जिले के तेजीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सरसरा गांव निवासी पूर्व प्रवक्ता शालिकराम यादव के पोते वैभव यादव ने अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया है। मात्र 24 वर्ष की उम्र में उनका चयन गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के पद पर हुआ है। इस उपलब्धि पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया और पूरे गांव में खुशी का माहौल है। 

बताते चले कि वैभव यादव स्नातक की परीक्षा में दिल्ली विश्वविद्यालय में सेकंड टॉपर रहे हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी करने के बाद गांधीनगर से एलएलएम पूर्ण करने के बाद सहायक प्रोफेसर के पद पर मात्र 24 वर्ष की अवस्था में चयनित हुए हैं। इस दौरान गांव में आयोजित कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश यादव ने कहा यदि व्यक्ति पूरे मनोयोग व एकाग्र मन से प्रयास करें तो जीवन सफलता में अवश्य मिलती है। वैभव के पिता ओम प्रकाश यादव, परिवार के अन्य सदस्य जयप्रकाश यादव, राजीव सिंह, रवि प्रकाश और कई ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने वैभव के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now