शाहगंज / जौनपुर । कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत नगर के एक मोहल्ले से एक किशोरी का अपहरण करने के मामले में वांछित आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया। आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के राजापुर हुब्बीगंज गांव निवासी मो आमिर पुत्र रईस ने तीन माह पूर्व नगर के एक मोहल्ले में रिश्तेदारी में रहने के दौरान पड़ोस की एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। जानकारी होने पर किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आमिर के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी हुई थी।कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक ने एस आई अशोक कुमार सिंह के साथ स्थानीय रेलवे स्टेशन पर किशोरी के साथ रविवार को गिरफ्तार कर चालान भेज दिया। वहीं किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।