महराजगंज (जौनपुर)। स्थानीय छेत्र मैनुद्दीनपुर में जौनपुर सौहार्द और बंधुता मंच एवं सागर सोसाइटी के तत्वाधान में बाबासाहब के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा एवं सांप्रदायिक सद्भाव दिवस का आयोजन किया गया जिसमे बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौनव्रत रखते हुए कार्यक्रम की शुरूआत हुई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आए जन विकास संस्थान के निदेशक राजमणि जी ने बताया कि एक सैर से करते हुए कुरान कहता है कि मुसलमान बनो, बाइबिल कहता है ईसाई बनो, गीता कहती है हिंदू बनो पर बाबा साहब का संविधान कहता है कि सब कुछ बनो पर सबसे पहले इंसान बनो से शुरूआत करते हुए कहा कि जब तक हम इंसान नहीं बनेंगे तब तक हममें बंधुता और सद्भाव का अभाव बना रहेगा, भारत तमाम धर्मों विचार पंथ, लिंग रंग , जातियों तथा विचारधाराओं का एक संगम है जिसपर हमारा संविधान बना है जबतक हम इस बहुरंगी रंगों में नहीं रंगेंगे और सबको समता और समानता का अवसर प्रदान नहीं करेंगे। कार्यक्रम का संचालन समावेशी फेलो शेरबहादुर गौतम ने किया कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन बंधुता मंच के साथी मुनिराज गौतम जी ने किया
Jaunpur News: श्रद्धा भाव से मनाया गया बाबा साहब का श्रद्धांजलि सभा
Avp News24 is one of the leading Hindi News Portal of Uttar Pradesh. Avp News24 brings you latest news in Hindi.
शनिवार, दिसंबर 07, 2024
महराजगंज (जौनपुर)। स्थानीय छेत्र मैनुद्दीनपुर में जौनपुर सौहार्द और बंधुता मंच एवं सागर सोसाइटी के तत्वाधान में बाबासाहब के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा एवं सांप्रदायिक सद्भाव दिवस का आयोजन किया गया जिसमे बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौनव्रत रखते हुए कार्यक्रम की शुरूआत हुई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आए जन विकास संस्थान के निदेशक राजमणि जी ने बताया कि एक सैर से करते हुए कुरान कहता है कि मुसलमान बनो, बाइबिल कहता है ईसाई बनो, गीता कहती है हिंदू बनो पर बाबा साहब का संविधान कहता है कि सब कुछ बनो पर सबसे पहले इंसान बनो से शुरूआत करते हुए कहा कि जब तक हम इंसान नहीं बनेंगे तब तक हममें बंधुता और सद्भाव का अभाव बना रहेगा, भारत तमाम धर्मों विचार पंथ, लिंग रंग , जातियों तथा विचारधाराओं का एक संगम है जिसपर हमारा संविधान बना है जबतक हम इस बहुरंगी रंगों में नहीं रंगेंगे और सबको समता और समानता का अवसर प्रदान नहीं करेंगे। कार्यक्रम का संचालन समावेशी फेलो शेरबहादुर गौतम ने किया कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन बंधुता मंच के साथी मुनिराज गौतम जी ने किया
Tags :