Type Here to Get Search Results !

जौनपुर: सभासद चुनाव के लिये नाम वापसी के बाद 3 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला


मछलीशहर, जौनपुर। पूर्व सभासद चंदा देवी के निधन के बाद रिक्त नगर पालिका मुंगराबादशाहपुर के वार्ड नं. 4 पकड़ी गोदाम के लिए हो रहे सभासद चुनाव के लिए शुक्रवार को तहसील परिसर में नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन हुआ। निर्दल प्रत्याशी प्रियंका ने अपना नाम वापस ले लिया। अब चुनाव मैदान में मात्र तीन प्रत्याशी बचे हैं जिसमें भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी अमित कुमार, सपा से अधिकृत प्रत्याशी हरिश्चंद्र एवं निर्दल प्रत्याशी मो. आकिब के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ. अविनाश सिंह ने बताया कि सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है।मतदान 17 दिसंबर को 8 बजे से 5 बजे तक और मतगणना 19 दिसंबर को 8 बजे से परिणाम की घोषणा तक होगा।

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now