Jaunpur News : लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव हुए जेल से रिहा लोगों ने किया स्वागत
Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.
Avp News24बुधवार, दिसंबर 18, 2024
रिपोर्ट : अभिषेक यादव (महराजगंज)
महराजगंज (जौनपुर) : जेल से छूटने के बाद राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र यादव का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया वहीं उनके पैतृक आवास ग्राम सीड महारजगंज में लोगों द्वारा फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत कर जेल से रिहा होने की बधाई दी राघवेंद्र यादव ने कहा कि पुलिस प्रशासन के द्वारा सरकार के इशारे पर जेल भेजा गया है ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। एक दिन, एक परीक्षा कराने की माँग छात्रो की जायज थी परंतु सरकार पूर्ण रूप से नाकाम रही क्योंकि सरकार की मंशा परीक्षाओं को पारदर्शी तरीक़े से करवाने की थी ही नहीं ,बेरोज़गार युवाओं की बढ़ती संख्या प्रदेश के लिए खतरनाक है उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोज़गार के साधन उपलब्ध करवाकर के उन्हे सरकार द्वारा सही दिशा मे अग्रसर करना चाहिए था परंतु सरकार की कथनी और करनी मे बहुत अंतर है।
युवाओं को नौकरी के सपने दिखाकर उन्हें छलने में पास हो गयी है बीजेपी सरकार नौकरी पर जाने की बजाय युवा कोर्ट और जेल के चक्कर लगा रहे है। बीजेपी सरकार की मंशा साफ़ है कि वह सिर्फ बेरोजगार युवाओं को परेशान करना चाहती है। उन्हें नौकरी देने की सरकार की कोई मंशा नहीं है। इस सरकार के अन्य अत्याचार के खिलाफ लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या, लालबहाडुर यादव पूर्व विधायक, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, विधानसभा अध्यक्ष रामजतन यादव,जिलापंचायत सदस्य नन्हकू राम यादव, संजय यादव कमलेश यादव कलराज यादव सेक्टर प्रभारी अमर बहादुर यादव राजू यादव संदीप यादव राम दवर सरोज प्रधान लालजी यादव दीपक पाठक अजय पाल महेन्द्र मौर्य मुलायम यादव संदीप बीडीसी आदि लोगों द्वारा माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।