Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS

6/trending/recent

Jaunpur News: पुलिस मुठभेड़ में 9 अंतर्जनपदीय चोरो का गिरोह गिरफ्तार, एक घायल, 8 लाख की चांदी और हथियार बरामद

Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.

Avp News24

जौनपुर : जिले के थाना नेवढ़िया पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस मुठभेड़ के बाद 9 अंतर्जनपदीय चोरों के गिरोह को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक देशी तमंचा .315 बोर तथा दो खोखा कारतूस व तरती बाजार में साई ज्वैलर्स में चोरी से सम्बन्धित माल करीब 10 कि.ग्रा. चाँदी के आभूषण (अनुमानीत कीमत लगभग 8,25000/- रुपये ) व चोरी करने के उपकरण 01 रम्मा, 04 लकड़ी का मुठिया लगा हुआ सूजानुमा पेंचकस, 02 रेती, 01 प्लास्टिक की मुठिया लगी पेंचकस बरामद किया। 

पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, नेवढ़िया थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त पर थे। इस दौरान चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक सुग्रीव प्रसाद गुप्ता भी मिल गए। तिलंगा मोड़ पर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग चोरी की योजना बना रहे हैं। पुलिस टीम प्रा. विद्यालय बेनीपुर के पास पहुंची तो वहां आम के पेड़ के नीचे 5 लोग धूम्रपान करते हुए देखे गए। पुलिस को देखकर वे भागने लगे। चेतावनी देने के बावजूद, एक अभियुक्त कालू ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कालू के पैर में गोली मारी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। घायल अभियुक्त को तत्काल चिकित्सकीय उपचार के लिए भेजा गया। इसके अलावा, उसके अन्य 4 साथियों को भी पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर उनके घर तीन महिलाओं के पास से चोरी के आभूषण बरामद किए गए। तरती बाजार स्थित साई ज्वेलर्स में 23/24 नवंबर 2024 की रात हुई चोरी में उपयोग किए गए उपकरण और चांदी के आभूषण भी बरामद किए गए।

गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई:

चोरी का माल खरीदने वाले एक सुनार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसके पास से चोरी का शेष माल बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता: 

1. कालू पुत्र फूल सिंह, निवासी मिल्किया, थाना निगोही, जनपद शाहजहाँपुर, उम्र करीब 50 वर्ष (घायल)।

2. मलखान पुत्र तेजराम, निवासी मिल्किया, थाना निगोही, जनपद शाहजहाँपुर, उम्र करीब 18 वर्ष।

3. राजू पुत्र शोभा राम, निवासी मिल्किया, थाना निगोही, जनपद शाहजहाँपुर, उम्र करीब 24 वर्ष।

4. लाला राम पुत्र हिम्मत, निवासी रूमपरा, थाना पसुगवा, तहसील मोहम्मदी, जनपद लखीमपुर खीरी, उम्र करीब 50 वर्ष।

5. दयाल उर्फ मुकेश पुत्र ऊधल, निवासी रावतपुरा, थाना सिंधौली, जनपद शाहजहाँपुर, उम्र करीब 26 वर्ष।

6. रामबेटी पत्नी दयाल उर्फ मुकेश, निवासी रावतपुरा, थाना सिंधौली, जनपद शाहजहाँपुर, उम्र करीब 26 वर्ष।

7. रामबेटी पत्नी राहुल, निवासी मिल्किया, थाना निगोही, जनपद शाहजहाँपुर, उम्र करीब 24 वर्ष।

8. सुंदरी पत्नी स्व. पप्पू, निवासी मिल्किया, थाना निगोही, जनपद शाहजहाँपुर, उम्र करीब 40 वर्ष।

9. राजू सेठ पुत्र स्व. सालिग राम सेठ, निवासी नवापुरा लोहटिया, थाना कोतवाली, जनपद वाराणसी।

Below Post Ad

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now